हादसे को दावत ! जोशीमठ के बाद बागपत के मकानों में आई दरारें, दहशत में रात काटने को लोग मजबूर

बागपत | 2 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | मकान में आई दरारें



Bagpath : शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में जमीन धंसने से मकानों में दरार आने पर परिवारों की दहशत में रात कट रही है। मकानों में आई दरार लगातार बढ़ रही है, हर समय हादसे के डर के साये में यहां के लोग जी रहे हैं। लाखों रुपये का नुकसान होने की भी आशंका है, कई मकान ऐसी स्थिति में पहुंच जिन्हें गिराना पड़ेगा। बुधवार को यहां से पलायन शुरू हो गया।

मकानों में दरार आनी शुरू
ठाकुर द्वारा निवासी सुशीला गुप्ता का कहना है कि दरार आने के बाद अब तो रात में सोते समय भी डर लगता है। ठाकुर द्वारा मोहल्ले में कई महीने पहले मकानों में दरार आनी शुरू हुई तो लोगों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अब स्थिति ज्यादा खराब हुई और मकानों के फर्श धंसने लगे और दरारें चौड़ी होने लगी तो दीवारों के आसपास खोदाई कराई। एक मकान की दीवार के नीचे पानी बहता हुआ दिखा।

पेयजल लाइन टूटी
लोगों का मानना है कि गैस पाइप लाइन दबाने के बाद से पेयजल लाइन जर्जर होने लगी और जगह-जगह से टूट गई। लगातार हो रहे पानी के रिसाव के कारण जमीन धंस रही है। इसकी शिकायत नगर पालिका में करने के बावजूद कर्मचारियों ने कई दिन तक इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन वहां से लोगों ने सामान बांधकर बुधवार को पलायन शुरू कर दिया तो नगर पालिका कर्मचारी वहां जांच करने के लिए पहुंचे।

गड्ढा कराकर जांच जारी
दूसरी तरफ गलियों में गड्ढे कराकर पेयजल लाइन की जांच कराई जा रही है। लेकिन अभी तक यह भी नहीं पता चल सका है कि पानी का रिसाव किस जगह से हो रहा है। अगर यह पता चलता है तो उसके बाद ही जमीन का धंसना रोका जा सकता है।

करीब 50 लाख का नुकसान, मकान भी छोड़ना पड़ा
राजीव गुप्ता ने बताया कि मेरे पूरा मकान में दरार आने से टूट गया है। मकान छोड़कर दूसरी जगह पलायन करना पड़ रहा है। जब से गैस पाइप लाइन बिछी है, उसके बाद से नालियों के पानी और पेयजल लाइन के पानी का रिसाव जमीन में होने लगा। ऐसा लग रहा है कि उससे ही जमीन धंसने लगी और मकान में दरार आ गई। मेरा करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।

दीवारों की दरार ठीक कराई
राधेश्याम शर्मा ने कहा कि गैस पाइप लाइन बिछने के बाद से ही लोग समस्या झेल रहे हैं। यहां लग रहा है कि पेयजल लाइन टूटी है और जमीन में पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे फर्श धंसने के साथ ही दीवारों में दरार आने लगी। पहले समझ नहीं आया तो दीवारों की दरार ठीक कराई। इसके बाद दीवारों के नीचे गड्ढा की खोदाई की गई तो पानी का रिसाव दिखाई दिया। अब तक करीब दस लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।

पानी का रिसाव होने के कारण जमीन धंस गई : ईओ
बागपत नगर पालिका के ईओ राजेश राणा ने बताया कि मेरी जानकारी में आया था कि मकानों में दरार आनी शुरू हो गई है। कर्मचारियों को भेजकर गली को उखड़वाया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि किस जगह से पानी का रिसाव होने के कारण जमीन धंस रही है। इसका जल्द पता कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।।

कोर्ट की शरण देंगे पीड़ित लोग
बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ले निवासी राजीव गुप्ताजेड जयकिशन राधेश्याम शर्मा, आशु शिवम गुप्ता, देवी विमला आदि लोगों ने बताया कि गैस कंपनी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह कोर्ट जाएंगे। मकानों में हुए नुकसान का मुआवजे की मांग करेंग।

अन्य खबरें