Baghpat News : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों और किसानों ने जिवाना टोल प्लाजा पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान उनकी टोल प्रबंधकों के साथ नोंकझोंक तक हुई। धरना दे रहे पदाधिकारियों और किसानों का कहना था कि टोल प्लाजा पर रखे गए कर्मी किसानों व आम जनता के साथ गुंडागर्दी करते हैं। यहां पर ऐसे लोगों को रखा गया है जिनपर मुकदमें चल रहे हैं। इसके अलावा एक अप्रैल से टोल पर बढ़ाई गई अतिरिक्त दर को वापस किया जाए।
किसानों का कहा कि टोल प्लाजा के 25 किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी गांवों, क्षेत्र को टोल फ्री किया जाए, बरसात, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की एवज में किसानों को मुआवजा दिया जाए, नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने के आदेश को वापस किया जाए, मलकपुर चीनी मिल पर बकाया गन्ना भुगतान को अविलंब कराया जाए। इन सभी मांगों को लेकर धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सुभाष सिंह के साथ हुई वार्ता भी विफल रही, जिस कारण धरना जारी रहा। उधर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया।