बागपत : बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटी सोने की चैन, विरोध करने पर जमकर की धुनाई

बागपत | 2 साल पहले | Aman Bhati

Google Image | कोतवाली में कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण



Baghpat : शहर में लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। बदमाश बिना किसी खौफ के खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बड़ोत क्षेत्र में देखने को मिला है। बाइक सवार चार बदमाशों ने बड़ोत से गांव जा रहे युवक को रोककर सोने की चैन लूट ली। युवक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया है। वही ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस का घेराव किया। 

लूट का विरोध करने पर शुरू की मारपीट 
लोयन गांव में विकास कुमार पुत्र ओमपाल अपने परिवार के साथ रहता है। विकास ने बताया कि वह देर शाम किसी काम से बड़ौत आया हुआ था। विकास काम करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी गांव के नजदीक पहुंचते ही बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने विकास से 18 ग्राम सोने की चैन लूट ली। जब विकास ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 

बदमाश को लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण 
बदमाशों ने हत्यार के बल पर लूटपाट की। विकास की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया, उसके बाद बदमाश की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीण पकड़े गए बदमाश को कोतवाली लेकर पहुंचे और करवाई को लेकर हंगामा किया। 

पुलिस का बयान 
सीओ युवराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। मामला आपसी कहासुनी का लग रहा है  पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

अन्य खबरें