बागपत से अच्छी खबर : लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 50 टीबी रोगियों का फ्री में करवाएंगे इलाज

बागपत | 11 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 50 टीबी रोगियों



Bagpat News : उत्तर प्रदेश की महामहिमआनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार बागपत जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह और लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सीवन ने कुपोषण मुक्त समाज एवं सामाजिक सेवा बढ़ावा देने जिससे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए टीबी रोगियों को निक्षय पोषण सपोर्ट दिया गया। विभाग की तरफ से ललित सिंह ने गोद देने की परक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मंडलिय चेयरमैन लायन अभिमन्यु गुप्ता एवं क्लब के सचिव लॉयन पंकज गुप्ता को 50 रोगियों की लिस्ट अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित समारोह में सौपी है।

शुरू होगा टीबी मुक्त अभियान
अभिमन्यु गुप्ता और क्लब के अध्यक्ष लॉयन सुनील मित्तल ने भी खुले दिल से सभी टीबी रोगियों को कुपोषण और टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष और सुभारती  विश्वविद्यालय के डायरेक्टर लॉयन आलोक भटनागर ने कहा कि पूरे भारत में लायंस टीवी रोगियों को गोद लेंगे। इस अवसर पर बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल उपस्थित रहे। जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर यशवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य खबरें