बुलंदशहर : चोरी करने वाले गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, कई मोबाइल और लैपटॉप समेत चाकू बरामद

Google Image | Symbolic Photo



Bulandshahr : बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप पर संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद इन आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य तकनीकी चीजें बरामद हुई है।

11 मोबाइल, लैपटॉप और चाकू हुआ बरामद
बुलंदशहर कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार की रात टीपी नगर कॉलोनी के निकट चेकिंग के दौरान एक पेट्रोल पंप पर कुछ व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने के बाद 5 लोगों को पकड़ा गया। पांचों संदिग्धों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में वह मोबाइल चोरी गिरोह करने वाले बदमाश निकले। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, एक लैपटॉप और 1 चाकू बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आमिर, अखिल, आसिफ, गुड्डू निवासी धमेड़ा अड्डा नगर कोतवाली और मुकेश कुमार निवासी देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है।

भीड़भाड़ वाले स्थान से चोरी करते थे मोबाइल फोन
पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद सभी से पूछताछ की गई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थान पर लोगों के कीमती मोबाइल फोन चोरी किया करते है। चोरी किए गए फोनों को बाद में सस्ते दामों पर बेच देते है। सोमवार रात पेट्रोल पंप पर जब पुलिस ने उनको पकड़ा तो तब भी वह एक चोरी का मोबाइल बेचने जा रहे थे।

अन्य खबरें