बड़ी खबर : चंडीगढ़ की नामी रियल एस्टेट कंपनी को बड़ा झटका, 147 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज, जानिए क्यों

चंडीगढ़ | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | Symbolic Image



Chandigarh : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में चंडीगढ़ के एक रियल एस्टेट समूह की 147 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी कुर्क की हैं। ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई प्रॉपर्टी में गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (जीबीपीपीएल), इसके निदेशक सतीश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, उनके सहयोगी अनुपम गुप्ता व नवराज मित्तल के वाणिज्यिक स्थल, आवास, कृषि भूमि और बैंक खाते शामिल हैं। कुर्क की गई प्रॉपर्टी का कुल मूल्य 147.81 करोड़ रुपये है।

478 करोड़ रुपये से जुड़ा है मामला
एजेंसी ने बताया कि जीबीपीपीएल के निदेशकों ने अन्य लोगों की मिलीभगत से घर खरीदारों से जुटाये धन की हेराफेरी की। धोखाधड़ी से हासिल धन को विभिन्न चल-अचल संपत्तियों में निवेश किया गया, इन्हीं संपत्तियों की कुर्की की गई है। बयान के मुताबिक जांच में पता चला कि कंपनी ने खरीदारों से 478 करोड़ रुपये जुटाए और इन लोगों को फ्लैट, भूखंड तथा वाणिज्यिक स्थल देने का वादा कर उनके साथ धोखा किया। पीड़ित लोगों को न तो वादे के मुताबिक आवास आदि मिले और न ही उन्हें उनका पैसा वापस मिला।

अन्य खबरें