Delhi News : दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से पहले ही संकट छाया हुआ है, अब छठ से पहले यमुना नदी का प्रदूषण स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यह प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी में अमोनिया की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ने की वजह से सफेद झाग की चादर पानी के ऊपर तैर रही है। इस बीच यमुना नदी में जहरीले झाग की समस्या ने राजनीतिक पारा तापमान को बढ़ा दिया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला है।
डिफोमर का छिड़काव
पूनावाला ने कहा कि दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि अब सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। अगर लोग यहां सांस लेंगे तो फेफड़े खराब हो जाएंगे और पानी पीने पर पेट खराब हो जाएगा। पूनावाला ने दिल्ली सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि छठ पूजा से पहले रासायनिक डिफोमर का छिड़काव किया जा रहा है। यह केवल झाग को हटाएगा, लेकिन वास्तविक प्रदूषण अपने स्थान पर बरकरार रहेगा।
दिल्ली को बताया 'गैस चैंबर'
पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को 'गैस चैंबर' में बदल दिया है। आप सरकार पराली जलाने जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं देती और हमेशा उत्तर प्रदेश को दोषी ठहराती है। यमुना सफाई के नाम पर पिछले 10 सालों में लगभग 7 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचार में खर्च हो चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल द्वारा 2025 तक यमुना को साफ करने के वादे पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।