हादसा : गाजियाबाद के दो पीएसी जवानों की बुलंदशहर में मौत, किसान आंदोलन की वजह से थे तैनात

Google Image | डंपर के नीचे दबने से दो पीएसी जवानों की मौत



बुलंदशहर में दो वाहनों की टक्कर में ड्यूटी पर तैनात गाजियाबाद के दो पीएसी जवानों की मौत हो गई। जबकि तीन जवान और वाहन चालक समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के चार नंबर कट का है। 

मंगलवार की सुबह करीब 4:00 बजे तेज रफ्तार कैंटर ने एक डंपर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से डंपर अनियंत्रित हो गया और ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों की तरफ बढ़ा। इससे पहले कि जवान मौके से हट पाते, दोनों डंपर के नीचे दब गए। दोनों जवान 38वीं बटालियन के थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया था। दोनों जवानों के शवों को निकाल कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई। दोनों जवान गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे।

एक पीएसी पुलिस अधिकारी की स्कूटी भी डंपर के नीचे आने  से क्षतिग्रस्त हो गयी। पीएसी जवान किसान आंदोलन की वजह से सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार नंबर कट पर  टेंट लगाकर ड्यूटी में तैनात थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि  मामले में आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें