दिल्ली से नोएडा के बीच सफर होगा आसान : मीठापुर और जैतपुर के सामने दो नए पुलों का निर्माण हुआ पूरा, आज से दौडेंगे वाहन

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Delhi News : दिल्ली से नोएडा, फरीदाबाद सहित मीठापुर-जैतपुर और बदरपुर, मोलड़बंद के बीच यात्रा करने वाले लोगों को मंगलवार से राहत मिलने जा रही है। इसके लिए फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीमा के पास दिल्ली के मीठापुर और जैतपुर गांव के सामने बने गुरुग्राम और आगरा नहर पर दो नए पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस पुलों के निर्माण से लाखों वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी। मंगलवार से इस पुल पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। सोमवार को सिंचाई विभाग ने पुलों पर ट्रॉले और रोड रोलर रखकर टेस्टिंग की थी। यह पुल 100 मीटर से अधिक लंबा है और इसकी लागत पांच करोड़ दो लाख रुपये आई है। इसके साथ ही आगरा नहर पर बने पुल का काम भी पूरा हो गया है।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही करेंगे इस पुल का उद्घाटन 
गुरुग्राम नहर पर बने पुल की लंबाई 100 मीटर से ज्यादा है और इसका निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा होना था, लेकिन धीमी गति के कारण इसे समय पर पूरा नहीं किया जा सका। इस पुल के निर्माण में पांच करोड़ दो लाख रुपये की लागत आई है, जबकि आगरा नहर पर बने पुल पर छह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस पुल का निर्माण एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) के सहयोग से किया गया है। अब यह पुल ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही इस पुल का उद्घाटन करेंगे, लेकिन उद्घाटन से पहले ही इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
गुरुग्राम और आगरा नहर पर बने इस पुल के शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। विशेषकर मीठापुर, जैतपुर, बदरपुर, मोलड़बंद, और अन्य इलाके के लोग अब दिल्ली, फरीदाबाद और नोएडा आसानी से आ जा सकेंगे। लंबे समय से इन इलाकों के लोग जाम की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन इस पुल के बनने से उन्हें यात्रा में आसानी होगी। इस पुल का निर्माण 3 साल पहले डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के दौरान हुआ था, जब नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया ने इसके निर्माण की योजना बनाई थी। अब इस पुल के चालू होने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रा आसान होगी।

अन्य खबरें