निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता : चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों को बताना होगा आपराधिक इतिहास

Tricity Today | सुशील चंद्रा



New Delhi : भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। निर्वाचन के मुख्य अधिकारी सुशील चंद्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर किसी भी पार्टी के उम्मीदवार पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उस उम्मीदवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। 

सोशल मीडिया पर साझा करें जानकारी
सुशील चंद्रा ने बताया कि किसी भी पार्टी के किसी भी उम्मीदवार पर अगर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उसकी जानकारी वह उम्मीदवार सार्वजनिक करेगा। उम्मीदवार अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करेगा। जिससे आम जनता और निर्वाचन आयोग को उम्मीदवार के बारे में सभी आपराधिक मुकदमों की जानकारी हो।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
प्रेस वार्ता करते हुए सुशील चंद्रा ने बताया कि कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सभी विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग, मास्क और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसके अलावा गोवा में 40, पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे।

अन्य खबरें