New Delhi: महिला की मौत से भड़के परिजनों ने अपोलो अस्पताल में तोड़फोड़ की, आईसीयू बेड नहीं देने का आरोप लगाया

Tricity Today | अपोलो अस्पताल में हुआ हंगामा



देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को इलाज में होने वाली आनाकानी और और असुविधा ने खूनी रूप अख्तियार कर लिया है। राजधानी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अब से थोड़ी देर पहले एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। दरअसल एक महिला मरीज को आईसीयू बेड की जरूरत थी। हालांकि अपोलो हॉस्पिटल ने महिला को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज करना शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ वक्त बाद ही मरीज की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। उनका कहना था कि नाजुक हालत होने के बावजूद हॉस्पिटल ने महिला को आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं कराया। हालात को संभालने के लिए अपोलो प्रबंधन ने गार्ड को छूट दी। वहां तैनात गार्ड ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल कर परिजनों को वहां से खदेड़ा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अन्य खबरें