दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक 

Tricity Today | इमरान हुसैन ने की बैठक



Delhi News : दिल्ली सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की समीक्षा की। इस बैठक में मंत्री ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक का मकसद सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और राशन वितरण की प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाना था।

राशन वितरण की प्रक्रिया
मंत्री इमरान हुसैन ने जानकारी दी कि नवंबर 2024 के लिए एनएफएसए के तहत राशन वितरण की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। अब तक लगभग 50 प्रतिशत राशन कोटा लाभार्थियों को वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत भी पात्र राशन लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों के राशन कार्ड से राशन प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।

छठ पूजा का रखा ध्यान : इमरान हुसैन
इमरान हुसैन ने बताया कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में प्रवासी लोग ओएनओआरसी के जरिए राशन ले सकते हैं। नवंबर 2024 के लिए दिल्ली में ओएनओआरसी के तहत एक लाख से अधिक प्रवासी राशन लाभार्थियों को राशन वितरित किया जा चुका है। यह कदम विशेष रूप से उन लोगों के लिए राहत देने वाला है, जो अन्य राज्यों से दिल्ली आकर बस गए हैं और अपने गृह राज्य के राशन कार्ड का उपयोग करके राशन प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड होंगे जारी : मंत्री 
बैठक के दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली में बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि इन प्रवासी मजदूरों को उनकी पात्रता के आधार पर जल्द राशन कार्ड जारी किए जाएं। मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी पात्र प्रवासी मजदूर राशन से वंचित न रहे और उन्हें बिना किसी देरी के राशन कार्ड मिल सके।

अन्य खबरें