New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में बुधवार को भारी चूक देखने को मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान उनको करीब 2 घंटे तक जाम में फंसना पड़ा। अंत में पीएम मोदी को अपने कार्यक्रम को स्थगित करके वापस दिल्ली लौटना पड़ा है। इस मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
क्या है पूरा मामला
पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह बठिंडा पहुंचे। जहां से पीएम मोदी को हेलीकॉप्टर में बैठकर हुसैनीवाला में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन सुबह से ही मौसम खराब है। सुबह से ही बारिश और विजिबिलिटी कम हो गई है। पीएम मोदी और सुरक्षा टीम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया, लेकिन जब मौसम साफ नहीं हुआ तो पीएम मोदी ने सड़क के माध्यम से ही राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना उचित समझा।
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने की तैयारियों की पुष्टि
पीएम मोदी के रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी पंजाब पुलिस को दी। पंजाब पुलिस के डीजीपी की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। पंजाब पुलिस द्वारा पुष्टि होने के बाद ही पीएम मोदी का काफिला सड़क के माध्यम से राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तरह से बना हुआ।
20 मिनट तक जाम में फंसे रहे मोदी
जब पीएम मोदी का काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर था, तभी प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर को अवरुद्ध कर दिया। जिसकी वजह से पीएम मोदी को करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर में जाम में फंसे रहना पड़ा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सबसे बड़ी गलती मानी जा रही है।
सुरक्षा में सबसे बड़ी गलती
इस मामले में गृह मंत्रालय ने अब पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी। गृह मंत्रालय का कहना है कि यह पीएम मोदी की सुरक्षा में सबसे बड़ी गलती है। पंजाब पुलिस द्वारा पीएम मोदी के आगमन पर कोई भी तैयारी नहीं की गई। जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध किया। अब इस मामले में पंजाब पुलिस पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।