New Delhi : रविवार की तड़के सुबह करीब 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) कुछ समय के लिए हैक हो गया। @narendramodi से एक स्पैम ट्वीट किया गया। ट्वीट में कहा गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 BTC खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्दी करें india...... भविष्य आज आया है!'
हैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से बिटकॉइन को मंजूरी देने वाली पोस्ट शेयर कर दी। हालांकि कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया। तड़के सुबह पीएमओ ने ट्वीट कर अकाउंट के सुरक्षित होने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री का ट्विटर पहले की तरह सामान्य तरीके से चल रहा है।
सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल
हालांकि इस ट्वीट को कुछ ही देर में पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से हटा दिया गया। लेकिन तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इसके बाद 2 बजकर 14 मिनट पर दोबारा एक और ट्वीट किया गया जो पहले वाले की ही तरह था। इस ट्वीट को भी प्रधानमंत्री मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
PM मोदी के ट्विटर पर 73 मिलियन फालोअर्स
बता दें कि माइक्रो ब्लागिंग साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र इसके लिए मोदी (PM Narendra Modi) के 73 मिलियन फालोअर्स हैं। जैसे ही इसकी जानकारी ट्विटर को मिली इसने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए जरूरी कदम उठाए।