Noida Desk : इस महीने में इस बार 15 अगस्त पर लम्बा वीकेंड आ रहा है। इसी के चलते बड़े बजट की 2 फिल्मों को भी रिलीज़ किया जाएगा। इसमें OMG 2 और Gadar-2 हैं। इन फिल्मों के प्रोड्यूसर्स ने काफी सोचकर इन फिल्मों को इस दिन रिलीज़ करने का निर्णय लिया है, क्योंकि ये दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज़ होंगी। उसके बाद शनिवार और रविवार का वीकली ऑफ और उसके बाद 15 अगस्त के अवकाश के चलते इन दोनों फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल होंगी। बता दें कि 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा लागत से बनाई गई है। अगस्त का महीना बॉलीवुड प्रेमियों के लिए 'गोल्डन पीरियड' साबित होने वाला है।
पहले मिला था दर्शकों का प्यार
ये दोनों फिल्में पहले बनीं गदर (Gadar) और ओएमजी (OMG) की सिक्वल हैं। उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अब यह देखने की बात होगी कि इस बार भी ये दोनों फिल्में अपने पिछले जलवे को कायम रखने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं। अगस्त महीने में ही 2 और बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें सुष्मिता सेन की 'ताली' है। इसे जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज़ किया जाएगा। दूसरी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl -2) है। यह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
बड़े बजट की हैं तीनों फिल्में
इन तीनों फिल्मों को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ये तीनों ही फिल्मों को काफी बड़े बजट के साथ बनाया गया है। अब यह देखना काफी दिलचस्प है कि कौन सी फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरती है और किसे दर्शक नापसंद करते हैं।
सनी से अक्षय का सक्सेस रेट ज्यादा
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने 26 साल के फिल्मी करियर में करीब 109 फिल्मों में काम किया जिनमें से 34% सफल रहीं। अक्षय की फिल्मों ने कुल 3,029 करोड़ रु. तक कमाई की। वहीं, सनी देओल की बात करें तो अपने 30 साल के करियर में 80 फिल्मों में काम किया और 30% हिट रही। इनकी फिल्मों ने कुल 1,364 करोड़ रुपये कमाए।