Ghaziabad News : रक्षाबंधन पर चलेंगी 200 अतिरिक्त बसें, छह दिनों तक जारी रहेगी सुविधा

गाजियाबाद | 9 महीना पहले | Sonu Singh

Google Image | Symbolic



Ghaziabad News : रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज विशेष तैयारियां की हैं। इसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। रोडवेज ने रक्षाबंधन पर गाजियाबाद रीजन में ही लगभग 200 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। यह सुविधा अगले छह दिनों तक जारी रहेगी। 

स्थानीय से लेकर लंबी दूरी तक चलेंगी बसें
30 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रोडवेज की बसों में सफर करते हैं। इसी के चलते रोडवेज प्रशासन लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। रोडवेज के आरएसएम एनके वर्मा ने बताया कि स्पेशल बस संचालन से पहले रोडवेज की जिन बसों में थोड़ी कमी थी, उनको उनको दूर किया जा रहा है। संभावना है कि आने वाले रविवार तक सभी बसों की खामियां दूर हो जाएंगी और रूट पर उतार दी जाएंगी। बसों का संचालन इस प्रकार से किया जाएगा, जिससे किसी भी मुसाफिर को बस के लिए परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि रोडवेज अपने स्पेशल बस संचालन के दौरान कुल मिलाकर करीब 200 बसों को रूट पर उतारेगी। इन बसों को लॉन्ग और लोकल रूट पर चलाया जाएगा।

अन्य खबरें