35 में से 3 DGP मेडल गजियाबाद पुलिस के खाते में : क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी समेत इनको मिला सम्मान

Tricity Today | अब्दुल रहमान सिद्दीकी



Ghaziabad News : पुलिस सेवा के दौरान साहसिक, उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने पुलिसकर्मियों को डीजीपी उत्तर प्रदेश ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्रदान करने की घोषणा की है। इस उप्लब्धि में गाजियाबाद कमिश्नरेट अव्वल रहा है। दरअसल, डीजीपी द्वारा दिए जाने वाले 32 मेडल में तीन मेडल अकेले गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिले हैं।

इन 3 पुलिसकर्मियों को मिला डीजीपी मेडल
स्वॉट और क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को एक बार फिर से डीजीपी द्वारा गाल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसके अलावा घंटाघर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी विपुल कुमार को सिल्वर और सिटी जोन में निगरानी सेल में तैनात आरक्षी रविन्दर कुमार को ब्रांज मेडल डीजीपी प्रदत्त किया जाएगा। 

इससे पहले राष्ट्रपति और राज्यपाल मेडल भी मिला  
आपको बता दें कि अब्दुल रहमान इससे पहले भी राष्ट्रपति, राज्यपाल और डीजीपी से लेकर कमिश्नरेट स्तर तक के अधिकारियों से कई मेडल प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें एक बार फिर से गोल्ड मेडल मिला है। डीजीपी से मेडल पाने वाले स्वाट टीम प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी, मुख्य आरक्षी विपुल कुमार और आरक्षी रविन्दर कुमार को शुभकामनाएं दी है।

अन्य खबरें