गाजियाबादः अपर जिलाधिकारी ने खोड़ा नगर पालिका का किया दौरा, दिए महत्वपूर्ण आदेश

Tricity Today | जायजा लेतीं ऋतु सुहास



जनपद में कोरोना संक्रमण कम होने के फलस्वरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विभागीय कार्यों में गतिशीलता लाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों को संचालित विकास कार्यक्रमों का भरपूर लाभ मिल सके। इस कड़ी में सोमवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद ऋतु सुहास ने नगर पालिका खोड़ा पहुंच कर कार्यालय का स्थलीय जायजा किया।

उन्होंने पालिका द्वारा निर्मित पिंक टॉयलेट एवं पालिका के विशाल वाहन डिपो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नगर पालिका के अंतर्गत संचालित हो रहे समस्त प्रकार के विकास कार्यक्रमों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

ताकि समयबद्धता के साथ सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो सकें। नागरिकों को उनका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने खोड़ा नगर क्षेत्र में निरंतर स्तर पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता नगर पालिका खोड़ा केके भड़ाना एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरें