गाजियाबाद में आग : तुराबनगर मार्केट में हुई घटना, दो मंजिला गारमेंट शोरूम स्वाहा, लाखों का माल जला

Tricity Today | तुराबनगर मार्केट के गारमेंट शोरूम में आग का नज़ारा



Ghaziabad News : गाजियाबाद के सबसे घने तुराब नगर मार्केट में एक दो मंजिले गारमेंट शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है। माना जा रहा है कि घटना जलते हुए रॉकेट के शोरूम की ऊपरी मंजिल पर आ गिरने के बाद हुई है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया। बाजार की गलियां काफी संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। फायर टेंडर ने रमते राम रोड से ही हॉज पाइप के जरिए पानी फेंककर आग पर काबू पाया।

शोरूम की डेढ़ मंजिल जली, लाखों का माल जला
जानकारी के मुताबिक घंटाघर कोतवाली के अंतर्गत तुराबनगर मार्केट के प्रधान कर्मवीर नागर के गारमेंट शोरूम में आग लगने की घटना हुई। FEBLOOK नाम के शोरूम में आग लगने से लाखों के कपड़े व अन्य सामान जल गया है। शोरूम के स्वामी कर्मवीर नागर बताया कि रॉकेट शोरूम की दूसरी मंजिल पर शोरूम में आ घुसा। रॉकेट से लगी आग ने इतनी तेजी फैली की तुरंत शोरूम की पहली मंजिल तक आ पहुंची। दमकल पुलिस के पहुंचने तक आग ने शोरूम की डेढ़ मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था।

तीन सौ मीटर का हॉज पाइप डालना पड़ा
तुराबनगर मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि घटना के चलते शोरूम की दो मंजिल पूरी तरह गईं। मार्केट में दीपावली के लिए लगाई गई झालर और लाइट लगे होने से फायर टेंडर अंदर प्रवेश नहीं कर पाया। यह शोरूम रमते राम रोड से करीब तीन सौ मीटर अंदर है। फायर बिग्रेड ने हॉज पाइप डालकर आग पर काबू पाया।

कारोबारियों से सतर्क रहने की अपील
एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि कारोबारियों से अपील की गई है कि आसपास नजर रखें जलती हुई तीली या बीड़ी सिगरेट इधर - उधर न गिराएं। और आग की घटना होने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित करें। उन्होंने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखे न जलाने का आह्वान किया है।

अन्य खबरें