गाजियाबाद में विश्व धर्म संसद : डा. उदिता त्यागी ने होटल रेडिशन ब्लू के लिए मांगी अनुमति, शिवशक्ति धाम में होना था आयोजन

Tricity Today | पुलिस आयुक्त कार्यालय पर अनुमति के लिए आवेदन पत्र दिखातीं डा. उदिता त्यागी और महेश आहूजा।



Ghaziabad News : यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव और भाजपा नेत्री डा. उदिता त्यागी ने पुलिस आयुक्त अजय मिश्र को एक प्रार्थना सौंपकर दिसंबर में विश्व धर्म संसद के आयोजन की अनुमति मांगी है। इस मौके पर उनके साथ हिंदूवादी नेता महेश आहूजा भी उनके साथ थे। डा. उदिता विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक हैं। विश्व धर्म संसद का आयोजन 17, 18 और 19 दिसंबर को शिव शक्ति धाम डासना में होना प्रस्तावित था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस आयुक्त यह आयोजन कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू में आयोजित किए जाने की अनुमति मांगी है।

सुरक्षा कारणों से बदला कार्यक्रम स्थल
डा. उदिता त्यागी ने बताया कि विश्व धर्म संसद का आयोजन करने के लिए पूर्व में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की ओर से भी पुलिस आयुक्त को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस आयोजन की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पत्र लिखा था। डा. उदिता त्यागी उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों से धर्म संसद का आयोजन रेडिशन ब्लू होटल में करने की तैयारी है।

धर्म संसद में आएंगे 29 देशों के 40 प्रतिनिधि
डा. उदिता ने बताया कि विश्व धर्म संसद (वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन) में 29 देशों के 40 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण विश्व के गैर मुस्लिमों को एक मंच पर लाकर पूरे विश्व को जिहादी खतरों से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में इस्लामिक जिहाद के खतरों को समझने वाले बुद्धिजीवी इस आयोजन को सम्पूर्ण विश्व के लोग आशा की एक किरण के रूप में देख रहे हैं।

दीपावली के बाद पीएम- सीएम को भेजेंगी पत्र
यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव डा. उदिता त्यागी का कहना है कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व के गैर मुस्लिमों के जीने के अधिकार के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री समेत सभी जिम्मेदार सरकारी अफसरों को पत्र लिख पुनः अनुमति व सुरक्षा व्यवस्था के लिये अनुरोध करेंगी।

अन्य खबरें