Alert From Ghaziabad Lawyers Will Protest By Blocking The Road Today As Well Preparations Are Also Being Made To Burn Effigies Check The Time And Route Before Leaving
गाजियाबाद से अलर्ट : आज भी सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे वकील, पुतला फूंकने की भी तैयारी, देखकर निकलें
Ghaziabad News : जिला जज के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 22 जिलों में अधिवक्ता मंगलवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे। सभी 22 जिलों के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। गाजियाबाद में अधिवक्ताओंं का आज जिला जज का पुतला फूंकने का भी कार्यक्रम है, ऐसे में पुलिस से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सड़क पर प्रदर्शन के पहले दिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात तो किया गया लेकिन प्रदर्शन के दौरान पुलिस वकीलों के पास नहीं पहुंची और वकील भी तय समय में स्वयं सड़क से हटकर धरनास्थल पर पहुंच गए थे।
दो घंटे होगा हापुड़ रोड पर प्रदर्शन
12 से दो बजे के बीच हापुड़ रोड की ओर जाने से बचें। कचहरी के बाहर हापुड़ रोड पर अधिवक्ता इसी बीच प्रदर्शन करेंगे। बाकी समय अधिवक्ता कचहरी परिसर में धरनास्थल पर रहेंगे। आप यदि गाजियाबाद में रहते हैं तो हापुड़ रोड का कार्यक्रम समय व रूट देखकर ही बनाएं। ध्यान रहे कि कचहरी के सामने वकीलों के जाम का असर शहर के अन्य हिस्सों खासकर पुराना बस अड्डा और एएलटी चौराहे पर भी पड़ता है, दरअसलों वकीलों के प्रदर्शन स्थल पर जाम में फंसने से बचाने के लिए इन्हीं दोनों स्थानों से पुलिस को रूट डायवर्जन करना होगा।
केवल बैनामें कराएंगे अधिवक्ता
तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार से बैनामे (रजिस्ट्री) के काम शुरू करने का फैसला लिया है, हालांकि तहसील में भी अधिवक्ता किसी वाद की पैरवी नहीं करेंगे। गाजियाबाद तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि मंगलवार से केवल बैनामें कराने का काम शुरू होगा, बाकी मामलों में हड़ताल प्रभावी रहेगी। आगे आंदोलन की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ी तो निर्णय लिया जाएगा।