गाजियाबाद-एनसीआर में सांस पर संकट : वसुंधरा की हवा हुई सीवियर, साहिबाबाद का हाल और बुरा

Google Image | Symbolic image



Ghaziabad News : बुधवार की सुबह पसरी स्मॉग की चादर की चादर ने ग‌ाजियाबाद- एनसीआर में सांस का संकट खड़ा कर दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीपी) की बुधवार शाम की रिपोर्ट डराने वाली आई। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे का एक्यूआई भले 350 दर्ज किया गया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की स्थानीय रिपोर्ट ने वसुंधरा, नोएडा सेक्टर-62 और आनंद विहार (साहिबाबाद) की रिपोर्ट सांस फुला दी। वसुंधरा और नोएडा सेक्टर-63 का एक्यूआई 431 और आनंद विहार (साहिबाबाद) एक्यूआई 467 दर्ज किया गया है। बता दें कि 400 या इससे ऊपर एक्यूआई सीवियर श्रेणी में आता है।

24 घंटे की रिपोर्ट में दिल्ली की हवा ज्यादा खराब
सीपीसीबी की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की हवा सीवियर श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली का पिछले 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 418 दर्ज किया गया है। गाजियाबाद में एक्यूआई 350, हापुड़ में 330, नोएडा में 359, ग्रेटर नोएडा में 364, गुरूग्राम में 321 दर्ज किया गया। एनसीआर में फरीदाबाद की स्थिति काफी बेहतर रही, यहां एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है। बता दें कि यह आंकड़ा पिछले 24 घंटे के दौरान ओवरऑल औसतन एक्यूआई का है। किसी विशिष्ट स्थान और समय का एक्यूआई इससे काफी ज्यादा रहा हो सकता है।

साहिबाबाद और वसुंधरा में सबसे बुरा हाल
यूपीपीसीबी के मुताबिक वसुंधरा और साहिबाबाद के साथ ही इंदिरापुरम से लगे नोएडा सेक्टर- 62 की हवा जानलेवा हो गई है। गाजियाबाद में इस सीजन में बुधवार को हवा का हाल सबसे ज्यादा खराब रहा। दिवाली पर भी इतना एक्यूआई दर्ज नहीं किया था। इससे पहले लोनी की हवा जरूरी सीवियर श्रेणी में पहुंच गई थी, लेकिन बुधवार को वसुंधरा और साहिबाबाद में एक्यूआई क्रमशः 431 और 467 पर पहुंचने से लोगों को सांस में खासी परेशानी हो रही है।

चिकित्सकों की सलाह मानें
चिकित्सकों के मुताबिक एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंचने से सांस रोगियों, हृदय रोगियों, बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसी स्थिति में अस्थमा और हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ब्रोंकाइटिस के रोगियों के लिए यह स्थति जानलेवा हो सकती है। सांस के रोगी घर से बाहर न निकलें। स्वस्थ लोगों के लिए भी सुबह और शाम बाहर न निकलने और बाहर निकलते समय अच्छी क्वालिटी का मास्क इस्तेमाल करना चाहिए। नियमित अंतराल पानी पीते रहें।

यूपीपीसीबी के मुता‌बिक एक्यूआई
वसुंधरा         - 431
साहिबाबाद   - 467
इंदिरापुरम    - 374
सेक्टर-62     - 431
संजयनगर     - 346
लोनी             - 390

जानिए क्या हैं मानक‌
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा',
51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक',
101 से 200 के बीच को 'मध्यम',
201 से 300 के बीच को 'खराब',
301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब',
401 से 450 के बीच को 'गंभीर'
450 से ऊपर को 'बेहद गंभीर'

अन्य खबरें