Ghaziabad News : मेरठ में नेशनल हाईवे पर स्थित एक शाही रिसोर्ट में हुए निकाह को देखकर सऊदी के शेख भी झटका खाए बिना नहीं रह सकेंगे। इस निकाह का एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है और देखने वाले दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहे हैं। आप इस निकाह में दूल्हे को मिले दहेज के बारे में सुनकर चकरा जाएंगे। अंदाजा लगाने आपको बता देते हैं कि जूती चुराने की रस्म में दूल्हें ने पूरे 11 लाख रुपए कैश दिए हैं। सुनिए, अभी आपको बताया गया यह, सब छोटा अमाउंट है। कैसे निकाह के दौरान करोड़ों की बरसात हुई, यह जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी।
निकाह पढ़ने वाले की भी हो गई मौज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक गाजियाबाद से मेरठ में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे का निकाह पढ़ने वाले की भी मौज हो गई। शाही निकाह पढ़ने के लिए 11 लाख रुपये की नगदी दी गई। इतना ही नहीं आठ लाख रुपये गाजियाबाद वालों को मस्जिद में दान करने के लिए भी दिए गए हैं। छोटी- मोटी नकदी और दान दहेज कितने लोगों को हाथ लगा, उसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है। इस निकाह का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
दो बड़े सूटकेस भरकर दहेज में मिला कैश
इस शाही निकाह में दो बड़े शूटकेस भरकर 2.56 करोड़ रुपये का कैश दहेज में दूल्हे को मिलने की बात कही जा रही है। निकाह के दौरान बाकायदा इस नकदी का एनाउंसमेंट भी किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना जा सकता है। एनाउंसमेंट में यह भी बताया गया कि “इस में 75 (75 लाख) गाड़ी के हैं। बाकी आठ लाख मस्जिद के हैं, गाजियाबाद वालों को गिनना चाहो तो गिन लो।”
वीडियो पर सवाल कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह- तरह सवाल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि हमारे मेडिकल रिअबर्समेंट के पैसे पर भी नजर रखने वाला आयकर विभाग क्या कर रहा है? कोई कह रहा है कि मोदी जी यह सब देखकर दोबारा नोटबंदी कर देंगे। कोई इसे गजवा- ए- दहेज करार दे रहा है। एक मुस्लिम यूजर ने लिखा है कि यही वजह है कि मुसलमान हर जगह जलील हो रहा है।