Ghaziabad News : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने डीआईजी स्तर के 13 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के संकट मोचक एडीसीपी दिनेश कुमार पी. का भी तबादला हुआ है। स्मार्ट वर्किंग के लिए जाने जाने वाले आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. को बस्ती जोन का डीआईजी बनाया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि गाजियाबाद पुलिस के संकट मोचक वाली भूमिका का क्या होगा।
बड़े मामलों में फ्रंट पर रहते थे दिनेश कुमार पी.
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. का गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में बतौर एडीसीपी दो साल का कार्यकाल रहा। रणनीतिक मामलों को लेकर कोई बड़ी बैठक रही हो फिर कहीं कानून- व्यवस्था के संकट वाली स्थिति उत्पन्न हुई हो, एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ही गाजियाबाद पुलिस के संकट मोचक बनकर सामने दिखे।
कलानिधि नैथानी डीआईजी मेरठ बने
गाजियाबाद के कमिश्नरेट बनने से पहले बतौर एसएसपी गाजियाबाद तैनात रहे 2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ जोन के पद पर नई तैनाती मिली है। कलानिधि नैथानी डीआईजी झांसी के पद पर थे। शासन से तबादला पाए अधिकारियों को तत्काल नए पदों पर ज्वाइन करने के साथ कानून- व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।