Ghaziabad News : साहिबाबाद स्टेशन पर लगी RRTS कॉरिडोर की पहली ATM मशीन, होगी सुविधा

Tricity Today | साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर लगी एटीएम मशीन।



Ghaziabad News : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एटीएम मशीन लगाई गई है। आरआरटीएस कॉरिडोर के किसी स्टेशन पर यह पहली मशीन है। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्री एटीएम से नकदी निकालकर लाभान्वित हो रहे हैं। जल्दी ही कॉरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भीएटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी।एनसीआरटीसी प्रत्येक स्टेशन परिसर में ई-लॉबी, भुगतान संग्रह बूथ आदि के लिए संभावित बैंकिंग भागीदारों के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक समूह के साथ की साझेदारी
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत पहली एटीएम मशीन साहिबाबाद स्टेशन पर लगाई गई है, जिसकी मदद से यहाँ यात्रियों की एटीएम से नकदी प्राप्त करने की आवश्यकताओं की पूर्ति होने लगी है। इस एटीएम को साहिबाबाद स्टेशन के गेट नंबर एक और तीन प्रवेश के दौरान कॉनकोर्स लेवल के अनपेड एरिया में स्थापित किया गया है। इस एटीएस का लाभ उठाने के लिए लोगों को स्टेशन के पेड एरिया में जाने की आवश्यकता नहीं है। इसका बड़ा लाभ यह होगा कि नमो भारत में यात्रा करने वाले लोग भी एटीएम सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

इन स्टेशनों पर भी जल्द मिलेगी एटीएम सुविधा
इसी क्रम में गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों पर भी जल्द ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। इन स्टेशनों पर एटीएम लगाने के लिए विभिन्न बैंकों के साथ साझेदारी की प्रक्रिया चल रही है। जैसे जैसे यह प्रक्रिया पूर्ण होती जाएगी, वैसे वैसे यात्रियों के लिए लिए सभी स्टेशनों पर एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी।

42 किमी में संचालित हो रहीं नमो भारत सेवाएं
दिल्ली से मेरठ तक 82 किमी लंबे निर्माणाधीन आरआरटीएस कॉरिडोर के 42 किमी के खंड में नमो भारत ट्रेन सेवाएँ संचालित हो चुकी हैं। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ कुल 9 स्टेशन हैं। इसके अतिरिक्त साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन जारी है और जल्द ही दिल्ली के इन दोनों स्टेशनों पर भी नमो भारत ट्रेन सेवाएँ शुरू हो जाएंगी। इस खंड के जुडने से आरआरटीएस के संचालित खंड की लंबाई बढ़कर 54 किमी हो जाएगी।

सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी यात्री सुविधाएं
एनसीआरटीसी सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक उपायों को अपना रहा है जिसके अंतर्गत स्टेशनों के पेड और अनपेड एरिया, दोनों जगहों पर अनेक प्रकार के आउटलेट्स स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें फास्ट फूड से लेकर फैसिलिटी स्टोर, कॉफी शॉप, फ़ार्मेसी, रिफ्रेशमेंट आउटलेट और यहां तक कि बुकस्टोर व लाइफस्टाइल उत्पाद आउटलेट भी शामिल किए जाएंगे।

अन्य खबरें