Ghaziabad News : लंबे समय से चल रहा गौतमबुद्धनगर के किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के साथ ही आंदोलन और बड़ा होने के आसार बनने लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन की गाजियाबाद इकाई की ओर से भी नोएडा में महामाया फ्लाईओवर जाने का ऐलान किया गया है। किसानों के ऐलान को देखकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट है।
यूपी गेट के रास्ते जाएंगे किसान
गाजियाबाद समेत अन्य जनपदों के किसान यूपी गेट के रास्ते महामाया फ्लाईओवर पहुंचेंगे और वहां से गौतमबुद्ध नगर के किसानों के साथ मिलकर दिल्ली कूच करेंगे। भाकियू गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानी नहीं समझती। इसलिए हमें दिल्ली कूच करना पड़ रहा है।
किसानों की सुनवाई नहीं कर रही सरकार
लंबे समय से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण प्रभावित किसान आंदोलन पर हैं, सुनवाई न होने के बाद गौतमबुद्ध के किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार गौतमबुद्धनगर के किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे। वेस्ट यूपी के तमाम जिलों से किसान महामाया फ्लाईओवर पर पहुंचेंगे और वहां से मिलकर दिल्ली कूच करेंगे।
क्या हैं किसानों की मांगें
किसानों का कहना है कि गोरखपुर में हाईवे के लिए चार गुना मुआवजा दिया गया है जबकि गौतमबुद्धनगर के किसानों को मुआवजा उस दर से नहीं दिया गया। मुआवजा कम देना पड़े, इसके लिए 10 साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए। इसके अलावा किसान प्राधिकरणों से जमीन अधिग्रहण करने के बदले 10 फीसदी विकसित जमीन की भी मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ नहीं दिया जा रहा, यह किसान के साथ सरासर अन्याय है।