गाजियाबाद से बड़ी खबर : शहर के 74 बैंक्वेट हॉल्स को नोटिस, सड़क पर जाम लगा तो खैर नहीं

Google Image | Symbolic image



Ghaziabad News : देवउठनी के साथ ही मंगलवार से शुभ कार्यों की शुरूआत हो गई है। पहले ही दिन शहर में हुई करीब छह सौ शादियों के चलते लोग देर रात तक जाम से हलकान रहे। दिन में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते शहर के लोग जाम से परेशान रहे, शाम को बड़ी संख्या में शादियां होने से शहर जाम की चपेट में रहा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से मुख्य सड़कों पर ‌बने 74 बैंक्वेट हॉल्स को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि शादी समारो‌ह के दौरान यदि बैंक्वेट हॉल के सामने जाम लगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यातायात अवरुद्ध तो कार्रवाई होगी
अपर उपायुक्त (ट्रैफिक पुलिस) पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक नोटिस में कहा गया है कि कार्रवाई से बचने के लिए बैंक्वेट हॉल प्रबंधन अपने खर्चे पर अतिरिक्त मैन पावर तैनात करें, ताकि बैंक्वेट हॉल के बाहर यातायात सुचारू बनाए रखा जा सके। ध्यान रहे कि आयो‌जन के दौरान पार्किंग से सड़क पर अवरोध उत्पन्न न होने पाए। ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी करेगी और कहीं भी यातायात अवरुद्ध होते हुए पाया गया तो बैंक्वेट हॉल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन सड़कों पर होती है परेशानी
शादियों के सीजन में बैंक्वेट हॉल और विवाह स्थलों  के चलते जीटी रोड, मेरठ रोड, पांडव नगर, इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड और लालकुंआ के पास जीट रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अपर उपायुक्त पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को साया अधिक होने के कारण पहले से इन सभी इलाकों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन समारोह स्थलों के बाहर सड़क पर पार्किंग और बारात चढ़त के चलते जाम की स्थिति बनी। आयोजन के दौरान सड़क अवरुद्ध करने वाले बैंक्वेट हॉल्स को नोटिस जारी किए गए हैं, आगे भी ट्रैफिक ‌पुलिस ऐसे बैंक्वेट हॉल्स के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी।

अन्य खबरें