Ghazibad News : गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र में गुरुवार की सुबह कोहरे के चलते हादसा हो गया। दिल्ली- मेरठ रोड पर एक ट्रक रात में खराब हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार पीछे से जा घुसी। कार मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कला गांव निवासी 27 वर्षीय युवक चला रहा था। अचानक ट्रक खड़ा दिखने से उसने कार को वायीं ओर दबाते हुए बचाने का प्रयास किया लेकिन कार की ड्राईवर साइड ट्रक के नीचे जा घुसी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एपेक्स कंपनी के नाम है कार
हादसे का शिकार हुई टाटा टियागो कार ( डीएल-5सीयू-1092) अपेक्स प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिर्स्ड है। कार डाईवर साइड से बुरी तरह डैमेज हो गई है।
Updating >>>