यह भी जानिए : गाजियाबाद विधायक ने किसे लिखा सबसे पहला पत्र, इस मामले से व्यथित हैं संजीव शर्मा

Tricity Today | गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा



Ghaziabad News : उप-चुनाव में निर्वाचित हुए गाजियाबाद के भाजपा विधायक संजीव शर्मा ने सबसे पहला पत्र केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ‌को लिखा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में एनएच-9 पर सड़क पार करते समय दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत पर संज्ञान लेते हुए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाने की मांग की है ताकि फिर वाहन की चपेट में आने से कोई घर न उजड़ पाए।

दंपति समेत तीन की हुई थी मौत
मंगलवार रात हुए हादसे में दादरी निवासी पवन और उनकी पत्नी सुनीता व विजयनगर की माता कालोनी में रहने वाले विनोद की पत्नी नीलम की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे में एक अन्य महिला श्वेता भी घायल हुई थी। ये सभी लोग मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे और विजनगर की माता कालोनी जाने के लिए एनएच-9 पर बस से उतरने के बाद अंडरपास की ओर पैदल जाते समय किसी वाहन की चपेट में आ गए थे।



एफओबी से लगेगी हादसों पर रोक
गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा ने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि विजयनगर के सामने एफओबी बनाए जाने से हादसों पर रोक लगेगी। न्यू कृष्णानगर बागू आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक संजीव शर्मा से मिलकर एफओबी की मांग की थी। विधायक ने आरडब्ल्यूए के मांग पत्र के साथ केंद्रीय मंत्री को पत्र भेजकर एफओबी के लिए गंभीर प्रयास किए जाने की जरूरत पर जोर दिया है। विधायक ने केंद्रीय मंत्री को भेजे गए पत्र के साथ एफओबी के निर्माण की मांग को लेकर समय- समय पर जिलाधिकारी को भेजे गए मांग पत्र भी अटैच किए हैं।

एफओबी से इन लोगों को होगा लाभ
एनएच-9 पर विजयनगर के सामने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाने से विजयनगर के बागू, भीमनगर, सुदामापुरी, शांतिनगर व डूंडाह‌ेड़ा समेत एबीईएस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी बड़ा लाभ होगा। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि एनएचईआई ने यहां की आबादी के ल‌िए एक भी एफओबी का निर्माण नहीं किया है, इसके कारण हादसे हो रहे हैं, लोगों की जान जा रही हैं।

अन्य खबरें