गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर : जीडीए ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया, ईब्ल्यूएस- एलआईजी भवनों के लिए रिजर्व भूमि पर बन रही थी कालोनी

Tricity Today | अवैध कालोनी में किए जा रहे विकास कार्य पर ध्वस्त करता जीडीए का बुलडोजर।



Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्रा‌धिकरण (जीडीए) के बुलडोजर ने सोमवार को जोन- पांच में अवैध निर्माण ध्वस्त किए। असंल सुशांत एक्वापोलिस के स्वीकृत डीपीआर में ईडब्लूएस और एलआईजी भवनों के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध कालोनी में किये जा रहे अवैध निर्माण और विकास कार्य को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया।

स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही निर्माण करें
प्रवर्तन प्रभारी ने निर्देश दिए हैं कि मानचित्र स्वीकृति के अनुसार ही निर्माण करें। किसी भी प्रकार का मानचित्र के विरूद्ध अवैध निर्माण न किया जाए। सोमवार को जोन- पांच में हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जोन से संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ के साथ प्राधिकरण का पुलिस बल भी मौजूद रहा।

निवेश करने से संपत्ति की वैद्यता जांच लें
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति में निवेश करने से पहले संपत्ति की वैद्यता की जांच अवश्य कर लें। बिना मानचित्र स्वीकृति के कालोनाइजर द्वारा बनायी जा रही अवैध कालोनियों में प्लॉट या फ्लैट खरीदने की गलती कतई न करें। ऐसी अवैध कालोनियों में भवन मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन बनाने पर भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

अन्य खबरें