गजियाबाद : शादी से लौट रहे युवकों की गाड़ी हिंडन नहर में गिरी, तीन की मौत

Google Image | गाड़ी हिंडन नहर में गिरी



Ghaziabad : गाजियाबाद के वसुंधरा थाना क्षेत्र के पास बस गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर हिंडन नहर में गिर गई। हादसे के दौरान कार में 3 युवक सवार थे, जिनकी मृत्यु हो गई। तीनों युवक शादी से लौट रहे थे। इंदिरापुरम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। पुलिस को आशंका है कि कार किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई है। 

मना करने के बाद भी नहीं रुके 
खोड़ा गांव निवासी गौरी शंकर ने बताया कि उनके पड़ोस की बेटी की शादी 10 फरवरी को कनावनी के एक फार्म हाउस में थी। इसमें उनका इकलौता बेटा सोनू, उनकी बहन का बेटा ललित और सोनू का दोस्त देवाक गुप्ता तीनों शादी में गए थे। सोनू उर्फ सुमित कुमार (19) 12वीं क्लास पास कर चुका है। ललित (23) जनरेटर की दुकान पर काम करता है और देव गुप्ता (18) 10वीं पास कर चुका था। काफी मना करने के बाद भी तीनों दोस्त की शादी का हवाला देकर रात करीब एक बजे कार से घर जा रहे थे। वह कार सोनू के दोस्त की थी। 

तीनों पीछे की सीट पर मिले 
अचानक वसुंधरा चौकी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर हिंडन नहर में जा गिरी। जिसमें चालक और परिचालक की सीट के सामने के एयर बैग भी फट गए थे। गाड़ी भी आगे से छतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार के अंदर पानी भरने की वजह से तीनों पीछे वाली सीट पर एकत्रित हो गए थे। जब पुलिस ने क्रेन के जरिए कार को नहर से बाहर निकाला तो तीनों पीछे वाली सीट पर मिले। जिसके बाद पुलिस ने निजी अस्पताल में उनको भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

तीनों को नहीं आती थी कार चलानी 
पुलिस की जांच में सामने आया कि उस दौरान सोनू का दोस्त खोड़ा निवासी दिनेश भी शादी में आया था। सोनू ने दिनेश से किसी काम का कहकर 10 मिनट के लिए गाड़ी मांगी थी। पुलिस को पता चला कि तीनों को ही गाड़ी चलानी नहीं आती थी। तीनों को वापस आने में काफी देर हो गई तो उनकी तलाश शुरू की गई। ज्यादा देर होने पर उन्हें थाने में गुमशुदा होनी की बात थी, लेकिन जब तक तीनों कार समेत हिंडन नहर में जा गिरे थे। घटना सूचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

अन्य खबरें