बड़ी खबर : प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की सीबीआई कर रही जांच, कब्जा भी हो सकता है निरस्त, जानिए क्यों

गाजियाबाद | 3 साल पहले |

Tricity Today | प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की सीबीआई कर रही जांच



Ghaziabad News :  प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत तैयार हो रहे मकानों की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है। ऐसे में इस योजना में फर्जी दस्तावेजों के जरिये मकान का आवंटन करवाने वालों पर सख्ती होगी। जीडीए (Ghaziabad Authority) ऐसे सभी अपात्र आवंटियों का कब्जा निरस्त कर देगा। ताकि अपात्र लोग इस योजना का लाभ ना ले सके। वहीं, जीडीए की मधुबन बापूधाम योजना में बने इस योजना के तहत 240 मकान का कब्जा अगले साल जनवरी में देने की तैयारी है।

मधुबन बापूधाम योजना में 856 मकान बने
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला प्रोजेक्ट मधुबन बापूधाम योजना में तैयार हो रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में 856 मकान बन रहे हैं। जिनके आवंटन को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। पूर्व में भाजपा के पार्षद हिमांशु मित्तल ने अपात्र लोगों को आवंटन करने का मुददा उठाया था। इसकी जांच के बाद अपात्रों के आवंटन निरस्त भी किए गए थे। फिर इस मामले की शिकायत सीबीआई तक पहुंची। जिसके बाद अब अपात्रों को आवंटन करने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। 

मकान पर कब्जा भी हो सकता है निरस्त
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पात्रों के आवेदन करने के बाद डूडा सभी आवेदन की जांच करता है। इसके बाद डूडा प्राधिकरण को जो सूची दी जाती है। उसी में से लाट्री द्वारा आवेदन कर दिया जाता है। आवेदन के बाद दस्तावेजों की जांच का पूरा काम डूडा करता है। फिर भी अगर सीबीआई जांच के दौरान कोई भी अपात्र को मकान पर कब्जा मिला होगा, तो उसे तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ निमय अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

दस्तावेजों का सत्यापन डूडा करता है
जीडीए वीसी कृष्ण करूणेश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रोजेक्ट में आवेदन करने वालों के दस्तावेजों का सत्यापन डूडा करता है। इसमें प्राधिकरण का कोई हस्तक्षेप नहीं है। उनके द्वारा दी गई सूची के आधार पर आवंटन किया जाता है। अगर किसी भी अपात्र को कब्जा मिलेगा तो उसे तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।

अन्य खबरें