Ghaziabad News : विजयनगर में मेयर के सामने पार्षदों ने लगाई समस्याओं की झड़ी, मिला समाधान का भरोसा

Tricity Today | मेयर सुनीता दयाल ने की बैठक



Ghaziabad News : महापौर सुनीता दयाल ने विजयनगर क्षेत्र के पार्षदों की समस्याएं सुनी। बैठक के दौरान पार्षदों ने सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या, पीने के पानी के लिए पम्प समय से ठीक न होने, कूड़े की गाड़ी समय से न आने, कूड़ा न उठने, वार्डों में अंधेरा रहने, प्रकाश व्यवस्था न होने, वार्डों में आवारा पशुओं के होने जैसे समस्याएं गिनाईंं।

मेयर ने दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा
महापौर ने सभी समस्याएं लिख लीं। उन्होंने पार्षदों को भरोसा दिया कि वे संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इनका समाधान कराएंगी। महापौर ने पार्षदों से कहा कि आप सभी अपने अपने वार्डों में निरंतर दौरा कर सभी से मिलें। आम जनता की किसी भी समस्या के बाबत निगम अधिकारियों से सम्पर्क करें। अगर फिर भी उनका समाधान न हो तो मुझे अवगत कराएं।

महापौर का वादा
महापौर ने विजयनगर के पार्षदों को जल्द ही विजयनगर में विकास कार्य भी शुरू करने का विश्वास दिलाया है। इस दौरान पार्षद संतोष राणा, पार्षद पति संत राम यादव, पार्षद देव नारायण शर्मा, पार्षद कन्हैया जी, पार्षद ओम प्रकाश, पार्षद गोपाल सिसोदिया, पार्षद राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें