Ghaziabad : जिला एमएमजी अस्पताल पर विद्युत निगम का लगभग डेढ़ करोड़ रुपया बकाया है। जिसके समायोजन के लिए विद्युत निगम की ओर से अस्पताल को पत्र भी जारी किया गया है। समायोजन नहीं होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में 160 बेड हैं, जिन पर 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा इमरजेंसी और ऑक्सीजन प्लांट भी है। यदि अस्पताल की बिजली कटती है तो मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अस्पताल में 24 अनिवार्य है।
विद्युत निगम के गाजियाबाद के चीफ इंजीनियर एसके पुरवार बताया कि बकाए को लेकर अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अस्पताल की ओर से समायोजन के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस संबंध में शासन को भी सूचना भेजी गई है। उधर, एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी बकाए की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं। डॉ.चतुर्वेदी बताया कि उनकी तैनाती को ज्यादा समय नहीं हुआ है। उनकी जानकारी में मई माह के बिजली बिल का 22 लाख रुपया बकाया है, जिसके समायोजन के लिए विभाग को पत्र भेजा जा चुका है।