गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे पर किसान : खेतों पर जाने के लिए सर्विस रोड की मांग को लेकर घेरा दुहाई टोल

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के दुहाई टोल पर बैठे किसान



Ghaziabad News : किसानों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे पर डेरा डाल दिया है। किसानों ने टोल नाके को घेरकर टोल फ्री करा दिया है। किसान लंबे समय से एनएचएआई से खेतों पर जाने के लिए सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं। सुबह से ही दुहाई टोल पर किसानों का पहुंचना शुरू हो गया था। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान टोल नाका घेरकर बैठ गए हैं। किसानों ने हुक्के की गड़गड़ाहट के साथ समस्या का समाधान न निकलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।

संतोषजनक जवाब लेकर उठेंगे किसान
किसानों का कहना है कि जब तक एनएचएआई को कोई बड़ा अधिकारी मौके पर आकर संतोषजनक जवाब नहीं देगा, टोल पर धरना जारी रहेगा। बता दें कि 21 अगस्त को किसानों एसडीएम को एनएचएआई के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में चेतावनी दी थी कि 10 दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं निकला तो दुहाई टोल पर धरना देकर टोल फ्री कराने को मजबूर होंगे।

किसान को खेत पर जाने के लिए नहीं दिया रास्ता
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि पूरे जिले का किसान हाईवे बनने से परेशान हैं। किसान की जमीन पर हाईवे तो बना दिए गए हैं, लेकिन उसके खेत पर जाने के रास्ते की किसी को परवाह नहीं है। दो अंडरपास के बीच सर्विस रोड बनाए जाने का प्रावधान तो है लेकिन कागजों में है।

दो साल से भटक रही है छह सौ मीटर की फाइल
बिजेंद्र सिंह ने कहा दुहाई पर दो अंडरपास हैं और इनके बीच की दूरी मात्र 600 मीटर है, इस टुकड़े में सर्विस रोड की फाइल दो साल से भटक रही है। बीच में इस हिस्से पर रोड़ी डाल दी गई थी, लेकिन फिर उठा ली। पूरे जिले का किसान परेशान है और तंग आकर आज किसान इकठ्ठा हो गया है। जब तक एनएचएआई का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर आकर संतोषजनक जवाब नहीं देगा, हम टोल से नहीं हटेंगे।

ये लोग डटे हुए हैं टोल पर
इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, जिला प्रभारी जय कुमार मलिक, महिला विंग की अध्यक्ष बबीता सिंह, जिला प्रवक्ता पूनम चौधरी, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी, छोटे चौधरी, विनीत चौधरी,अंसार अली, रक्षित चौधरी, सिंटू निहार, राहुल सुराना, नगर अध्यक्ष आलोक  चौधरी, अरुण कसाना, यशवीर सिंह, महेश यादव, संजीव (ढिंडार), तहसील अध्यक्ष वेदपाल  मुखिया, राजेंद्र सिंह, डॉ. महमूद, डॉ. आसिफ, एजाज कुशलिया, मुस्तफा और अर्श मलिकआदि सैकड़ों किसान दुहाई टोल पर डटे हुए हैं।

अन्य खबरें