नमो भारत ट्रेन के परिचालन का पूरा दिन : फूल मालाओं से हुआ यात्रियों का स्वागत, 10 हजार से अधिक लोगों ने की पहले दिन यात्रा

Tricity Today | Namo Bharat Train



Ghaziabad News : तीव्र एवं सुरक्षित यात्रा की तरफ एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिक खंड पर भारत की प्रथम नमो भारत ट्रेनों को 20 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। आज इस रुट पर आम लोगों ने यात्री की इस दौरान पहले यात्री को आरआरटीएस की तरफ से विशेष सम्मान दिया गया।

सुबह यात्रा करने के लिए 5:30 पर पहुंच गए यात्री
यात्रियों के उत्साह और उमंग के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बहुप्रतीक्षित प्राथमिक खंड में कमर्शियल परिचालन आज से आरंभ हो गया। आज सुबह 6 बजे से आरंभ हुई नमो भारत ट्रेन की पहली यात्रा को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए न सिर्फ मुरादनगर जैसे आसपास के इलाकों बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से भी उत्साहित यात्री सुबह 5:30 बजे ही आरआरटीएस स्टेशन पहुंच गए।

यात्रा को लेकर दिखा उत्साहित
नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के पहले समूह में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित सभी वर्गों के यात्री शामिल थे। जिनका उमंग देखने लायक था। आरआरटीएस स्टेशनों ने अपनी भव्यता और अत्याधुनिक सुविधाओं से यात्रियों को आश्चर्यचकित कर दिया। बहुत से लोग न केवल इन आधुनिक ट्रेन में चढ़ने के लिए उत्साहित थे, बल्कि उनमें नमो भारत ट्रेनों और आरआरटीएस स्टेशनों की विभिन्न विशेषताओं के साथ-साथ टिकट वेंडिंग मशीन, क्यूआर कोड टिकट आदि का उपयोग करने आदि को लेकर भी बहुत जिज्ञासा थी।

दस हजार से अधिक लोगों ने की यात्रा
सेवा के पहले दिन, शाम 5 बजे तक नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या ने 10000 का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि ट्रेन सेवा का परिचालन अभी जारी है। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने एनसीआरटीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुबह यात्रियों के समूह का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने फूलों से उनका स्वागत किया और उनके यात्रा अनुभवों को जानने और समझने के लिए उनसे बातचीत की। यात्रियों के पहले समूह को प्रथम राइडर का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।


सेल्फी लेते दिखाई दिए यात्री

यात्रियों का उत्साह लेकिन यहीं नहीं रुका। यात्री केवल अपनी सवारी का आनंद लेने से संतुष्ट नहीं थे; उन्होंने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से ऐतिहासिक यात्रा को कैद भी किया। कुछ यात्रियों ने भारत की पहली नमो भारत ट्रेन के पहले यात्री होने की खुशी और उत्साह व्यक्त करते हुए आइल में नृत्य भी किया। सभी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए सभी बहुत उत्साहित और आनंदित थे, परिवार और दोस्त एकत्र हुए, तस्वीरें खींचीं, सेल्फी लीं और वीडियो बनाते रहे। यात्रियों की इस भीड़ में कुछ ऑफिस जाने वालों को भी देखा जा सकता था जो काम और आराम का सहज मिश्रण प्रदर्शित करता है । बच्चों ने स्टेशन और प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रों में खूब आनंद उठाया क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर्स तथा अन्य सुरक्षा सुविधाएं मिलकर उनके लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हैं।


यात्रा के पहले दिन आतिथ्य में लगे रहे अधिकारी

डीबी इंडिया आरआरटीएस के उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के आतिथ्य और स्वागत भाव से यह दिन और भी खास बन गया। उन्होंने जिस बेजोड़ उत्साह के साथ हर बिंदु पर ग्राहकों की सहायता की उससे उनका अटूट समर्पण स्पष्ट था और इससे यात्रियों के लिए यात्रा एक यादगार अनुभव में बदल गई।


पहले दिन से दिखाई दी फीडर बसें

यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस फीडर सेवाओं के तहत स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की उपलब्धता सुनिश्चित की। डीटीसी ने आनंद विहार से साहिबाबाद स्टेशन तक हर 20 मिनट की आवृत्ति पर एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू की है। पहली एसी इलेक्ट्रिक बस आनंद विहार आईएसबीटी से सुबह 6.20 बजे जबकि आखिरी रात 9.35 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना होगी। साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए यह सुबह 07.05 बजे से रात 22:20 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

दो हजार लोगों ने डाउनलोड किया कनेक्ट एप

यात्रियों का उत्साह आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के प्रति भी देखने को मिला और कई यात्रियों ने अपनी ट्रेन यात्रा की निर्बाध बुकिंग के लिए इसका उपयोग किया। ऐप के यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस और दक्षता को उपयोगकर्ताओं से प्रशंसा प्राप्त हुई। नमो भारत ट्रेन सेवा के पहले ही दिन आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के 2000 से अधिक डाउनलोड देखे गए।

अन्य खबरें