गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक : 107 बच्चों समेत 195 लोगों को लगाया टीका, 65 संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित 

Google Image | Symbloic Image



Ghaziabad News : एनसीआर के गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्ते किसी ने किसी बच्चे को अपना शिकार बना रहे हैं। बता दें कि कुत्तों के शिकार हुए 195 लोगों को अकेले बुधवार को एमएमजी अस्पताल में टीका लगाया गया। जिसमें से 107 मासूम बच्चे शामिल थे।

397 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा 
बता दें बीते बुधवार को 397 से अधिक लोगों को आरवीआई लगाई गई है। सबसे ज्यादा कुत्ते काटने के मरीज सुदामा पुरी, पुराना विजयनगर, भूड़भारत नगर, गौशाला फाटक, मिर्जापुर, अर्थला, नंदग्राम और कैला भट्टा के घायल मरीज वैक्सीन लगवाने एमएमजी अस्पताल पहुंचे थे। एमएमजी अस्पताल में दिनों दिन कुत्ते के द्वारा काटे जाने के मरीजों की लाइन बढ़ती जा रही है। कभी-कभी मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि अस्पताल के बाहर तक लाइन लग जाती है। आपको बता दें कि सबसे अधिक मरीज मुरादनगर और लोनी से आए हैं। यहां से औसतन 22 मरीज रोजाना एमएमजी अस्पताल आते हैं।

डॉक्टरों का दावा 
अपर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि कुत्ते काटने के संवेदनशील 65 क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखकर कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए कहा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर 10 से 12 मामले रोज आ रहे हैं उस क्षेत्र में जल्द ही टीकाकरण केंद्र खोला जाएगा। बुधवार को 397 लोगों को आरवीआई का टीका लगाया गया है। फिलहाल नगर निगम को पत्र दे दिया गया है जल्दी ही कुत्तों की नसबंदी की जाएगी।

अन्य खबरें