गाजियाबाद : सीओ ऑफिस के पास सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर की बहू से लूट

Google Image | Symbolic Photo



राजेंद्रनगर स्थित सीओ साहिबाबाद कार्यालय के सामने कृषि मंत्रालय से सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर की पुत्रवधू से चेन लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही। राधेश्याम पार्क में कृषि मंत्रालय से डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त डॉ.एसबी बंसल परिवार के साथ रहते हैं। 

शुक्रवार को डॉ. एसबी बंसल परिवार के साथ सुबह के समय पास स्थित मंदिर में पूजा करने गए थे। घर लौटते समय बाइक सवार दो बदमाश उनकी बहू नेहा बंसल के गले से चेन लूट कर तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद पूरा परिवार बुरी तरह से डर गया। डॉ. एसबी बंसल ने बताया कि मंदिर से लौटते समय एक बदमाश बगल में चल रहा था। 

अचानक बदमाश ने पुत्रवधू नेहा बंसल के गले से चेन लूट ली और थोड़ी दूर खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठ कर मदर डेयरी की तरफ फरार हो गया। उनका कहना है घटना के बाद आरोपी बदमाशों का पूरे परिवार ने शोर मचाकर पीछा किया लेकिन मौके से बदमाश तेज रफ्तार में फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दिल्ली नंबर की बाइक से लूट को अंजाम दिया है। 

घटना के बाद साहिबाबाद थाने में शिकायत करने पहुंचे डॉ. एसबी बंसल की शिकायत पर पुलिस अनाकानी करती रही। हालांकि दबाव डालने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना स्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे में भी घटना कैद हो गई है। वहीं पुलिस के लापरवाही भरे रवैये पर परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि बदमाश सीओ साहिबाबाद कार्यालय व राजेंद्र नगर पुलिस चौकी के सामने लूट कर फरार हो रहे हैं।

अन्य खबरें