नगर निगम मतदान के लिए करेगा जागरूक : गाजियाबाद के 100 वार्डों में चलेगा कैंपेन, वाहनों में लगे माइक से होगी अपील

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | गाजियाबाद नगर निगम



Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम शहर के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है। लोगों से 26 अप्रैल को भारी संख्या में वोट डालने की अपील की जा रही है।  निगम की गाड़ियां शहर के सभी 100 वार्डों में कूड़ा उठाने जाती हैं। वाहनों में लगे माइक में मतदान रिकार्ड कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

वोट प्रतिशत बढ़ाना लक्ष्य 
मतदाताओं से 26 अप्रैल को सारे काम छोड़कर वोट डालने की अपील की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न संगठन भी लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। लोकसभा में वोट प्रतिशत बढ़ सके इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी कॉलेज में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। खासकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

अन्य खबरें