गाजियाबाद : शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर, लाखों की विदेशी शराब बरामद

Google Photo | Symbolic Photo



आगामी होली पर्व और पंचायत चुनाव को लेकर गाजियाबाद जिले में शराब कारोबारी काफी सक्रिय होते नजर आ रहे है। होली के त्योहार में अब कुछ दो दिन शेष है और दुल्हेंदी के दिन शराब की दुकाने भी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। ऐसे में शराब का स्टॉक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर एनसीआर और यूपी के अन्य राज्यों पर आपूर्ति करने में लगे हैं। इसी को लेकर आबकारी विभाग ने भी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। 

होली में शराब की कीमत में भी तेजी आ जाती है। तस्करी की शराब को अवैध कारोबारी दोगुनी कीमत में बेचते हैं। जिले में शराब को लेकर जब-जब आबकारी विभाग एवं पुलिस सख्त दिखाती है, तो कीमत और बढ जाती है। होली जैसे पर्व पर शराब की भारी डिमांड को देखते हुए शराब माफियाओं द्वारा अभी से बड़ी खेप स्टॉक करने की तैयारी की जारी है। लेकिन इस बार शराब माफियाओं के मंसूबे पर आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुुक्त टीम पानी फेरती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीमों ने दो तस्कर समेत लाखों रूपए की शराब बरामद किया। प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देश पर जनपद में छापेमार कार्रवाई जारी है। 

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में होली पर्व और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री रोकने को विभाग सक्रिय हैं। इसके तहत विभिन स्थानों पर कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 टीएस ह्यांकी ने प्रहलाद गढ़ी में दबिश के दौरान सचिन पुत्र आसेराम निवासी रावली रोड थाना मुरादनगर को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 40 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का मिस इंडिया बरामद की गई। सचिन के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 एवं मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान डासना टोल से कार में अवैध शराब ले जा रहे जितेंद्र पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम कुडामाफी जिला अमरोहा को पकड़ा। उक्त वाहन से 21 पेटियों में 1050 पौवे अवैध असली संतरा एवं 12 पेटियों में रेस 7,600 पौवे अवैध विदेशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। 

इसके अलावा दुहाई चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार ने पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मेरठ की ओर उतर रहे मार्ग पर सिल्वर कलर की फोर्ड कार को हरियाणा राज्य की व्हिस्की दस पेटी जिसमें कुल 494 पव्वा व्हिस्की फॉर सेल इन हरियाणा थी, की तस्करी करते पकड़ा गया। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला, जिसके खिलाफ थाना मुरादनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। माल सहित वाहन को जब्त कर लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई सभी शराब की कीमत करीब 4 लाख रूपए है। होली एवं पंचायत चुनाव को लेकर सभी टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये है। तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

अन्य खबरें