गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा कैश : कारोबारी की कार में मिले 3.62 लाख रुपये, हिसाब न देने पर हुए जब्त

गाजियाबाद | 1 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | symbolic image



Ghaziabad News : देश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से गाजियाबाद में पैसा पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शहर की लिंक रोड थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर कौशांबी डिपो के बाहर यू-टर्न पर चेकिंग के दौरान एक कारोबारी की कार से 3.62 लाख रुपये मिले हैं। कारोबारी पूछताछ करने पर पैसों का सही ब्यौरा नहीं दे पाए, जिसके बाद इसे जब्त कर लिया गया है। 

चेकिंग के दौरान पकड़ा 
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को लिंक रोड थाना क्षेत्र में कौशांबी डिपो के बाहर यू-टर्न पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बलेनो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. कार की तलाशी ली गई तो 3.62 लाख रुपये मिले। पुलिस कार सवार को लिंक रोड थाने ले आई। कार मालिक की पहचान कौशांबी के राधेकृष्णा लेन निवासी मयंक जैन के रूप में हुई है। उनकी इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है। 

स्क्रीनिंग कमेटी करेगी जांच 
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पूछताछ करने पर कारोबारी ने बताया कि वह फैक्ट्री जा रहा था । जब पुलिस ने कारोबारी से पैसों को लेकर सवाल पूछा तो वह इसका हिसाब नहीं दे सका। पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दी गई है।

अन्य खबरें