जय भीम के नारों से गूंजा गाजियाबाद : उपचुनाव की तैयारी के लिए पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने कहा- संसद में आपकी आवाज बुलंद करने का काम किया

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | भाईचारा सम्मेलन के मंच पर सांसद चंद्रशेखर आजाद और पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी व अन्य



Ghaziabad News : हमने संसद में आपकी आवाज को बुलंद करने का काम किया है। वेतन विषमता दूर करने, आशा बहनों, आंगनबाड़ी में काम करने वाली बहनें, भोजन सेवक हों या चाहे कोई भी हो, मैनें सभी की समस्याओं को संसद में उठाने का काम किया है और आगे भी निडर होकर आपसे जुड़े प्रत्येक मुद्दे को उठाता रहूंगा। यह बातें शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के मुखिया व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहीं। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने जान बूझकर विजयनगर क्षेत्र को अलग थलग कर रखा है, वहां विकास नहीं होने दिया। भाजपा नेताओं को आपसे बस वोट चाहिए, उसके बाद वे पलटकर सुध नहीं लेते।

सभी दस सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे उप-चुनाव
शनिवार को चंद्रशेखर आजाद गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी के समर्थन में आयोजित भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। आजाद का कार्यक्रम नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में था। काफी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी प्रदेश में सभी दस सीटों पर विधानसभा उप-चुनाव पूरी तैयारी से लड़ेगी। गाजियाबाद में आपके बीच के सत्यपाल चौधरी प्रत्याशी होंगे, इन्हें लखनऊ भेजने का काम करो, यह आपकी बात को पूरी मजबूती से उठाएंगे। सत्यपाल चौधरी के रूप में बहुत ही कर्मठ और संघर्षशील प्रत्याशी आपको मिला है। सांसद ने सभा के दौरान आह्वान किया कि यहां से जाने के बाद आप सभी लोग हमारी पार्टी के सिद्धांतों को आम लोगों के बीच प्रसारित करें।

राजनीति को व्यवसाय बनाने वालों का ‌हिसाब करेगी जनता
इस अवसर पर गाजियाबाद के आसपा प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद की मूल भूत समस्याएं शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई हैं। नगर निगम से लेकर विधायक और सांसद भाजपा के हैं और राजनीति इनके लिए व्यवसाय बनकर रह गया है, अबकी बार जनता राजनीति को व्यवसाय बनाने वालों को हिसाब करने के मूड में है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील चित्तौड़, कपिल आजाद, अमित गुर्जर, निजाम चौधरी, तालिब, संजीव जाटव, अर्चना गौतम, शैलजा गौतम, जितेंद्र सिद्धार्थ, मनोज जाटव, पुष्पेंद्र जाटव और नरेश जाटव आदि लोग उपस्थित थे

इन लोगों ने ज्वाइन की आसपा
दूसरी पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी को में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी एमएल तोमर, बसपा के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी नरेश जाटव, पूर्व डीएसपी अशोक राणा, प्रधान सुशील नागर, अखिल भारतीय पाल सभा के प्रदेश सचिव और बसपा नेता रघुनंदन पाल, कांग्रेस के चांद कुरैशी, सपा नेता इसराइल कुरैशी समेत सैकड़ों लोगों ने इस मौके पर सपा बसपा व कांग्रेस के नेताओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अन्य खबरें