गाजियाबाद : एसएसपी मुनीराज जी का मानवीय चेहरा, मूर्खों के बीच से निकालकर खून से लथपथ व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया

Tricity Today | एसएसपी मुनीराज जी



Ghaziabad : जिले के कप्तान मुनीराज जी की सूझबूझ के चलते एक व्यक्ति की जान उस समय बच गई, जब कप्तान सड़क पर निकल रहे थे। गंभीर अवस्था में खून से लथपथ एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग सिर्फ अपनी मूर्खता का परिचय देते हुए उसका वीडियो और फोटो खींचने में लगे थे। मगर उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। 

समय से उपचार के कारण बची जान
वहां से अपनी गाड़ी में गुजर रहे एसएसपी ने खून से लथपथ व्यक्ति को देख तुंरत गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों की मदद से उस व्यक्ति को अपनी गाड़ी में उपचार के लिए नेहरु नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। समय पर उपचार मिलने पर उस व्यक्ति की जान बच गई। मगर वहां मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बनकर तमाशे के तरह भीड़ लगाए हुए थे।  

हिन्ट चौराहे की घटना
गुरुवार सुबह एसएसपी मुनीराज जी अपनी गाड़ी से आरडीसी स्थित हिन्ट चौराहे से निकल रहे थे। तभी हिन्ट चौराहे के पास खून से लथपथ सुरेंद्र सक्सैना निवासी बनवारीलाल का अहाता तुराबनगर घायल अवस्था में पड़ा था। जिसके आसपास सिर्फ लोगों की भीड़ थी। एसएसपी ने तुंरत गाड़ी रुकवाई और बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों की मदद से अपनी स्कोर्ट की गाड़ी से सुरेंद्र सक्सैना को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

अन्य खबरें