गाजियाबाद से बड़ी खबर : स्पा सेंटर की आड़ में हो रही थी लड़कियों की सप्लाई, 4 युवतियां समेत 9 गिरफ्तार, हजार से 1500 रुपए में होता था सौदा

Tricity Today | गिरफ्तार आरोपी



Ghaziabad News : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस-प्रशासन की ज्वाइंट टीम ने गुरूवार देर रात कौशाम्बी क्षेत्र में छापा मारकर खुलासा किया है। इस दौरान स्पा सेंटर की मैनेजर, कर्मचारी और ग्राहक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के बाद से मालिक फरार है। 

पुलिस को मिली गुप्त सूचना
दरअसल, पुलिस-प्रशासन को कौशांबी थाना क्षेत्र में स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीएम-द्वितीय निखिल चक्रवर्ती और सीओ तृतीय अभय कुमार मिश्र ने एक टीम का गठन किया था और सबको रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने सूचना को सत्यापित करने के लिए स्पा सेंटर पर एक नकली ग्राहक भेजा। पुलिस द्वारा भेजे गए नकली ग्राहक के स्पा सेंटर पहुंचते ही रिसेप्शनिस्ट ने पेड सेक्स के लिए उसके सामने तीन महिलाए पेश की। जैैसे ही सूचना की पुष्टि हुई तो टीम ने धावा बोल दिया। 

कस्टमर देख कर लिए जाते थे पैसे
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था। यहां कस्टमर के सामने पैसे के हिसाब से लड़कियां पेश की जाती थी। फिलहाल स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है।
सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह स्पा सेंटर कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-3 में महागुन मॉल के बेसमेंट में रुद्रा स्पा सेंटर के नाम से चल रहा था।

यह लोग हुए गिरफ्तार
कौशांबी में संचलित स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान नितिन पुत्र दीवान निवासी मडावली रेलवे कॉलोनी, राशिद अल्वी पुत्र जाकिर अल्वी निवासी पुरानी सीमापुरी इन्दिरा नेहरू कैम्प दिलशाद गार्डन, अजय कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी राजमार्किट सीमापुरी साहिबाबाद, कुनाल कुमार पुत्र मानेन्द्र कुमार निवासी ग्राम साहिबाबाद, अंकित पुत्र श्याम सुन्दर निवासी न्यायखण्ड तृतीय इंदिरापुरम व महिला मैनेजर समेत चार अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। वही अनैतिक देह व्यापार से कमाए गये 13 हजार 100 रूपए बरामद किया गया। स्पा सेंटर की एक अश्लील वीडियो मिली थी। इस आधार पर यह कार्रवाई की गई।

मालिक फरार, आपत्तिजनक हालत में मिले लोग
सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि रिसेप्शन सेंटर पर दिल्ली जीटीबी एन्क्लेव निवासी युवती और मंडावली दिल्ली निवासी युवक मौजूद मिले। स्पा सेंटर के अंदर तलाशी के दौरान दो कमरों में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। स्पा सेंटर मालिक राजकुमार फरार है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है।

अन्य खबरें