Ghaziabad News : गाजियाबाद से अच्छी खबर है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने या फिर लर्निंग लाइसेंस बनवाने से लेकर तमाम सेवाएं घर बैठेंगी मिलेंगी। परिवहन विभाग ने 58 सेवाएं फेसलैस कर दी हैं, इन सेवाओं के लिए आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाजियाबाद आरटीओ से कनेक्ट गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और हापुड़ जनपद के लोग भी घर बैठे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
डीएल में पता बदलवाना है, नो टेंशन
यदि आप अब नए पते पर रहने लगे हैं तो आरटीओ से घर बैठे आपको पता बदलवाने की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही यदि आपके वाहन की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) गुम हो गया है तो चिंता न करें आरटीओ आपको डुप्लीकेट आरसी घर बैठे उपलब्ध कराएगा। ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस की डुप्लीकेट कॉपी भी घर बैठे मिलेंगी। इसके साथ ही लोन पर वाहन खरीदने वालों को ईएमआई पूरी होने के बाद एचपी कटवाने के लिए भी आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होगी।
सीएम योगी की पहल पर हुआ ये काम
दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन सभी सेवाओं को आधार सत्यापन से जोड़कर नौ सेवाओं को फेसलेस कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में विभाग को 58 सेवाएं फेसलेस करने का लक्ष्य दिया गया था। विभाग ने शासन से मिले इस लक्ष्य को पूरा करते हुए उक्त सभी 58 सेवाओं को फेसलेस कर दिया है। इसका मतलब है कि इन सेवाओं के आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं रह गई है।
आधार अपडेट होना जरूरी
फेसलेस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आरटीओ में आपका आधार अपडेट हो। ऑनलाइन सेवाओं के लिए आधार कार्ड से ही सत्यापन होगा। सत्यापन के लिए आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी के जरिए विभाग की वेबसाइट इस बात को इस बात की तसल्ली हो जाएगी कि आवेदन आपने ही किया है। नई व्यवस्था फिलहाल गाजियाबाद के साथ ही गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और हापुड़ जनपद में लागू की गई है।
फेसलेस सेवाओं के लिए ऐसे करें आवेदन
आरटीओ से फेसलेस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जरूरत के मुताबिक License Related या Vehicle Related Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। नया पेज खुलने पर अपना राज्य और संबधित आरटीओ सलेक्ट करना होगा। इस प्रकार आप विभाग द्वारा ऑनलाइन की गई सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे। एंटर करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज आप आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फीस जमा करने कर सकेंगे और उसके बाद निर्धारित समय सीमा में आपके द्वारा मांगा गया डॉक्यूमेंट आपके घर पर होगा।
दलाली पर होगा कड़ा प्रहार
एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक 58 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। ऑनलाइन सेवाओं का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आवेदन करने के लिए निर्धारित समय सीमा शुरू हो जाती है। सिस्टम अपने आप सारा काम करता है, आवेदन के बाद निर्धारित समय सीमा के अंदर फाइल एप्रूव हो जाती है, इससे दलाली पर प्रभावी अंकुश लग जाता है और लोगों को समय से सेवाएं मिलनी सुनिश्चित हो जाती हैं।