Ghaziabad News : गाजियाबाद में प्रोपर्टी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार से सदर तहसील में निबंधन कार्यालयों में सामान्य दिनों की तरह काम होगा। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते मंगलवार से रजिस्ट्री काम नहीं हो पा रहा था। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में मंगलवार से रजिस्ट्री का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रोपर्टी की रजिस्ट्री कराने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
5 नवंबर से हड़ताल पर थे तहसील के अधिवक्ता
29 अक्टूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद 4 नवंबर से जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए थे। 5 नवंबर से तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता भी हड़ताल में शामिल हो गए थे और रजिस्ट्री का कार्य बंद हो गया था। सोमवार को भी तहसील में अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया, लेकिन मंगलवार से अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री से जुड़ा कार्य करने का निर्णय लिया है।
जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी
जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं की हड़ताल अभी जारी है। सोमवार को जिला न्यायालय के अधिवक्ता कचहरी परिसर में धरने पर रहे। अधिवक्ताओं ने दोपहर 12 से 2 बजे तक कचहरी के बाहर हापुड़ रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तय समय पर अधिवक्ता सड़क खाली कर धरने पर जा बैठे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि मंगलवार को भी अधिवक्ता दोपहर 12 से 2 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।