पुलिस और बदमाशों के बीच ठांय-ठांय : गाजियाबाद में धरा गया ऑटो सवार लुटेरा गैंग, माल खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्त में, तरीका जान रह जाएंगे हैरान

Tricity Today | पुलिस हिरासत में घायल बदमाश और बरामद ऑटो



Ghaziabad News : विजयनगर थाना पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गोली लगने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि उनके दो साथ मौके से फरार होने में कामयाब रहे। लूटे गए माल को खरीदने पहुंचे कबाड़ी अमान को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप , एक टैबलेट, आठ मोबाइल फोन और छह दो पहिया वाहन व घटना में प्रयुक्त ऑटो एवं दो अवैध अस्लहे व कारतूस बरामद ‌किए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामलों का खुलासा करने के प्रयास में जुटी है साथ मौके से फरार दो लुटेरों की भी तलाश की जा रही है।

परीक्षा देकर लौट रहे अभिषेक से लूट का खुलासा
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने ऑटो सवार लुटेरों पिछले माह पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे कैलाशनगर निवासी अभिषेक मिश्रा को लूटने के बाद दिल्ली में ले जाकर छोड़ दिया था। उक्त वारदात का भी खुलासा हुआ है। बता दें कि अभिषेक मिश्रा ने ट्रेन से उतरकर बजरिया कट से गऊशाला जाने के लिए ऑटो बुक किया था, 20 कदम चलते ही दो लोगों को और बैठा लिया, आपत्ति करने पर चालक ने कहा था कि परेशान हैं, इन्हें अस्पताल तक जाना है। जिला एमएमजी अस्पताल पर जाकर वो दोनों उतरे और साइड से तमंचा लगाकर अभिषेक का मोबाइल और 8700 रुपये की नकदी लूट ली थी। एसीपी ने बताया कि गैंग के कब्जे से अभिषेक का मोबाइल भी बरामद हुआ है।

दीपक और अभिषेक  हुए पुलिस की गोली से घायल
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस को कुल पांच लोग मिले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली से दीपक उर्फ डेविड और अभिषेक मौर्य घायल हो गए, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके से अरमान नाम का तीसरा युवक भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि अरमान लूट का माल खरीदने आया था।

सामान बेचने के लिए पहुंचा था गैंग
एसीपी ने बताया कि मौके से अंकुर और अंकित नाम के दो बदमाश फरार हो गए। दरअसल दीपक, अभिषेक , अंकुश और अंकित मिलकर एक लुटेरा गैंग चलाते हैं। चारों लूटा गया माल बेचने के ल‌िए सिद्धार्थ विहार डंपिंग यार्ड में पहुंचे थे। अरमान को सामान खरीदने के ‌लिए बुलाया गया था। पुलिस को मुखबिर से इस बात की सूचना मिल गई थी। पुलिस मौके से फरार हुए अंकुर और अंकित की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
ऑटो सवार लुटेरा गैंग बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों को लूटता था। एक सदस्य ऑटो चलाता था और बाकी सवारी बनकर ऑटो में सवार हो जाते थे, शातिर सवारी को सुनसान जगह पर ले जाकर ह‌थियारों के बल पर लूट लेते थे। कई बार ऐसा भी करते थे अकेला चालक पहले एक या दो सवारी बैठा लेता था, उसके बाद कुछ दूरी पर उसके साथी हाथ देकर ऑटो रुकवाते और सवार हो जाते और फिर सुनसान स्थान पर जाकर सवारियों को लूट लेते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया जाने वाला एक ऑटो भी बरामद किया गया है।

अन्य खबरें