गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : पैर पसारते कोरोना को रोकने की तैयारी, इन अस्पतालों में होगी जांच

गाजियाबाद | 11 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | Symbolic Image



Ghaziabad News : जिले में फैल रहे कोरोना (Corona) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त अस्पताल में 6 बेड के दो वार्डों को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है। इनमें एक वार्ड को बच्चों के लिए और दूसरे वार्ड को वयस्कों के लिए तैयार किया गया है। हालांकि राहत यह रही कि पिछले दो दिन शुक्रवार और शनिवार को जनपद गाजियाबाद में किसी नए कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कोई नया केस नहीं मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी चुनौती से निपटने के लिए कमर कस ली है। 

यह है पूरा मामला
संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि अस्पताल में पहले से कोरोना वार्ड स्थापित है। फिलहाल वार्ड को जच्चा बच्चा के लिए उपयोग किया जा रहा था लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले निर्देश के बाद इसे कोविड मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है। कोरोना मरीजों के आने पर वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद कोविड मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर तुरंत उपचार किया जाएगा। कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन 1 के फैलने की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुट गया है। इसलिए संयुक्त अस्पताल में दो वार्डो के 12 वार्डों को आरक्षित कर दिया गया है, साथ ही वेंटीलेटर वाले तो आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं।

नौ स्थानों पर होगी कोरोना जांच
जनपद में जिन अस्पतालों में कोविड जांच शुरू कर दी गई है उनमें जनपद के चार सरकारी अस्पतालों एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, महिला अस्पताल, और लोन स्थित सामुदायिक अस्पताल और एक ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। हालांकि चिकित्सा सलाह के बाद ही मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इसी के साथ गाजियाबाद के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना गाइडलाइन को लागू करने का निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद में मिले तीन कोरोना मरीजों के सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली स्थित लैब में भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

अन्य खबरें