Health Yatra Started From Ghaziabad Joint Venture Of Vipro Ge Healthcare And Yashoda Hospital Advanced Testing Services Will Be Available In Small Cities As Well
गाजियाबाद से शुरू हुई “हेल्थ यात्रा” : विप्रो जीई हेल्थकेयर और यशोदा अस्पताल का ज्वाइंट वेंचर, छोटे शहरों में भी मिलेंगी उन्नत जांच सेवाएं
Tricity Today | यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से स्वास्थ्य यात्रा की हुई शुरूआत।
Ghaziabad News : विप्रो जीई हेल्थकेयर के साथ मिलकर यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी ने मिलकर हेल्थ यात्रा की शुरूआत की घोषणा की। सोमवार को आधुनिक जांच सुविधाओं से लैस बस को डा. पीएन अरोड़ा और उपासना अरोड़ा के साथ विप्रो के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वास्थ्य बस अगले 30 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की यात्रा करेगी। इस दौरान संवाद सत्र उत्पाद प्रदर्शनी और स्वास्थ्य चुनौतियों पर चिकित्सकों और विशेषज्ञोंं के बीच चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।
टियर-3 और टियर- 4 शहरों के बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी
गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी से शुरू होने वाले स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं वाले टियर- 3 और टियर- 4 शहरों के समुदायों की सेवा करना है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के अनुरूप, 'हेल्थ यात्रा' उन्नत अल्ट्रासाउंड और रोगी देखभाल तकनीकों को सीधे इन क्षेत्रों तक पहुंचाएगी। इस मोबाइल फेसिलिटी से रोगियों को सटीक और कारगर उपचार मिलने में सुविधा होगी और छोटे शहरों और कस्बों में रह रहे लोगों को जांच के लिए बड़े शहरों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
हेल्थ यात्रा स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर को पाटेगी
यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के अध्यक्ष डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने कहा, "जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक जरूरत में हैं, उन्हें प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। 'हेल्थ यात्रा' स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस मुहिम के द्वारा हम डिजिटल eICU के माध्यम से सरकारी PHC’s, CHC’s और जिला अस्पतालों को भी मुख्यधारा में लाकर जोड़ पाएंगे, जिससे हर स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।"
समुदाय को बेहतरीन सेवाएं देना हमारी प्रतिबद्धता
यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा, "हमारा अस्पताल हमेशा से ही समुदाय को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ‘हेल्थ यात्रा’ विप्रो जीई हेल्थकेयर की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देगी, और हमें इस प्रयास का हिस्सा बनने पर गर्व है।"
आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध
विप्रो जीई हेल्थकेयर में अल्ट्रासाउंड के बिजनेस हेड अनूप कुमार ने कहा, “हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमारी 'हेल्थ यात्रा' का उद्देश्य पिछड़े बाजारों में स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में क्रांति लाना है और हमें 'सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा' के अपने मिशन के करीब लाना है।” विप्रो जीई हेल्थकेयर में साउथ एशिया (पीसीएस) के बिजनेस हेड अतुल चड्ढा ने कहा, “भारत में गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं तक असमान पहुंच एक बड़ी चुनौती है। यह पहल चिकित्सकों को उन्नत नैदानिक प्रौद्योगिकियों से सशक्त बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को लोकतांत्रिक बना रही है।”