Horrifying Ravi From Ghaziabad Who Returned From Syria Described The Scene Bombs And Firing On The Streets Destroyed Everything Said Indians Are The Safest
खौफनाक : गाजियाबाद के रवि ने सीरिया से लौट बयां किया मंजर, बोले- सड़कों पर बम और गोलीबारी ने सब उजाड़ दिया, भारतीय सुरक्षित
Ghaziabad News : सीरिया से लौटे पहले भारतीय गाजियाबाद के हैं। गाजियाबाद के रवि भूषण कारोबार के सिलसिले में सीरिया गए हुए थे कि वहां के हालातों में फंस गए। रवि भूषण ने भारत लौटकर न केवल चैन की सांस ली बल्कि यह भी बताया कि भारत सरकार के प्रयास से वह कैसे अपने देश लौट सके। उन्होंने बताया कि दो दिन में अचानक सब कुछ बड़ी तेजी से बदल गया। रवि भूषण भारत सरकार के द्वारा सीरिया में शुरू किए गए बचाव अभियान के तहत सुरक्षित भारत लेकर आई पहली फ्लाइट में थे।
केवल भारतीय अच्छी स्थिति में हैं
रवि भूषण का कहना है सीरिया के बदले हालातों में भी भारतीय को उतनी परेशानी नहीं हुई जितनी दूसरे देशों के नागरिकों को हो रही है। लोगों को वहां 4 से 5 डिग्री के तापमान में पूरी - पूरी रात बाहर खुले में बैठाकर रखा जा रहा है। हर एक की जान पर बनी हुई है, लेकिन भारतीय दूतावास के प्रयासों से सभी भारतीय अच्छी स्थिति में हैं। दूतावास हर नागरिक से संपर्क स्थापित कर रहा है और उसका कुशल क्षेम जानने के साथ हर संभव मदद भी उपलब्ध करा रहा है।
खाने की भी नहीं होने दी परेशानी
रवि भूषण बताते हैं कि भारतीय दूतावास बहुत सक्षम है और अपने नागरिकों को खाना तक भी उपलब्ध करा रहा है। सीरिया में केवल भारतीय ही हैं जो इतनी सुविधाएं पा रहे हैं। दूतावास क्या कर रहा है, इसका अपडेट भी लगातार मिल रहा है ताकि लोग हिम्मत ना हारें और क्या होने वाला है, यह पहले से जान सकें। तमाम देशों के नागरिक सीरिया में फंसे हुए हैं लेकिन भारत सरकार के प्रयास ही हैं जो भारतीय सुरक्षित हैं। सरकार भारतीयों को सीरिया से निकालना शुरू कर दिया है, वह किस्मत वाले हैं कि सबसे पहले भारत सकुशल पहुंच गए।
भारतीय दूतावास का आभार जताया
रवि भूषण के मुताबिक वह कारोबार के सिलसिले में गए थे, अचानक हुए विद्रोह से सब कुछ कैसे बदल गया, समझ नहीं आता। हालांकि वह अपने जिस ग्राहक के पास गए थे, उसने भी भारतीय दूतावास को कुशलता की सूचना दी थी। वह भारत सरकार के साथ ही लेबनान और सीरिया में भारतीय दूतावास का आभार जताते हैं कि मुश्किल हालात में भी उन्हें परेशानी नहीं होने दी।
क्या है पूरा मामला
सीरिया में असद सरकार का तख्ता पलट कर विद्रोहियो ने राजधानी पर कब्जा कर लिया। सीरिया में फंसे 75 भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने तत्काल प्रयास शुरू कर दिए थे। इस मिशन के तहत भारत लौटे रवि भूषण बताते हैं कि मेरी आंखों ने सीरिया में जो खौफनाक मंजर देखा, उसे बयां करना मुश्किल है। लेकिन भारत सरकार और भारतीय दूतावास की ओर से उम्मीद से कहीं बेहतर प्रयास किए और नतीजतन हमारी सुरक्षित वतन वापसी हो सकी। दूतावास ने केवल उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में मदद की गई बल्कि लगातार संपर्क रखा और हर वह प्रयास किया कि कोई भी भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
मंजर के बारे में बयां कर सिहर उठते हैं रवि
सीरिया में विद्रोह के बाद के मंजर के बारे में बताते हुए रवि भूषण सिहर उठते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे विद्रोही सड़कों पर खुलेआम गोलीबारी और बमबारी कर रहे हैं। उनमें किसी तरह का खौफ नहीं है। हवाई अड्डे बर्बाद करके रख दिए। केवल सरकारी ही नहीं आम वाहनों पर भी विद्रोही हमलावर हैं। इन सब बातों को देखते हुए रवि कहते हैं कि सीरिया के हालात अभी और खराब हो सकते हैं।